वाराणसी की बड़ी खबर : तारापुर टिकरी में पुलिस एनकाउंटर
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर टिकरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की हुई है। शातिर बदमाशों की सूचना पर चितईपुर और लंका पुलिस ने बदमाशों को इस क्षेत्र में घेरा और दोनों तरफ से आमने सामने की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने की सूचना है।
सूत्रों के अनुसार चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के गिरोह को पुलिस ने घेरा है। खबर लिखे जाने तक यही सूचना मिली है कि एक बदमाश को गोली लगी है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एसीपी भेलूपुर धनन्जय मिश्र भी मौके के लिए रवाना हो गये हैं।
सूत्रों के अनुसार बदमाश का नाम विनोद भारती है, जो आदर्श नगर मंडुआडीह का रहने वाला बेहद शातिर बदमाश है। इसपर 2 दर्जन से अधिक मामले इसके दर्ज हैं। आशंका है कि पिछले दिनों विश्वनाथपुरी कॉलोनी (चितईपुर) की चेन स्नेचिंग में यह शामिल था। रोहनियां और चितईपुर में हुई कई चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी।
बता दें कि इससे पहले भी विनोद एक एनकाउंटर में पुलिस की गोली का शिकार हो चुका है। चेन स्नेचिंग के चक्कर में आज दूसरी बार इसे पुलिस की गोली लगी है। इससे पहले 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ हुई कमच्छा के पास मुठभेड़ में भी इसको गोली लगी थी। उस समय यह रविंद्रपुरी कालोनी में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में वांछित था।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।