बड़ी खबर : वाराणसी में कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1 की दस्तक, बीएचयू में मिले दो पॉजिटिव केस

8 covid positive cases found in Varanasi on Monday
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में कोरोना वायरस के नए वैरियंट NB 1.8.1 ने दस्तक दे दी है। जिले में एक साथ पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर, एक कर्मचारी इस वैरियंट से संक्रमित पाए गए हैं। बीएचयू के नोडल अधिकारी ने इन मामलों की पुष्टि की है। इसके अलावा तीन अन्य मरीजों के भी कोविड पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है, मगर इस मामले की अबतक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर संदीप चौधरी आज शाम चार बजे बीएचयू में मिले करोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर मीडिया से मुखातिब होंगे। 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. गोपालनाथ ने बताया कि यह वाराणसी में NB 1.8.1 वैरियंट का पहला मामला है। सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और संपर्क ट्रेसिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. गोपालनाथ ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो दिल्ली, गुजरात या महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यदि किसी को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम या सांस फूलने की शिकायत हो, तो तुरंत बीएचयू अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जांच काउंटर पर जांच करवाएं।" उन्होंने मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की।

वाराणसी, एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के नाते, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसके बावजूद, शहर में अभी केवल बीएचयू में ही कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने जांच सुविधाओं को बढ़ाने और सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

बीएचयू प्रशासन ने छात्रों, कर्मचारियों और कैंपस में आने-जाने वालों से कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Share this story