बड़ी खबर: दो बड़ी घटनाओं से दहला चोलापुर, बरगद का विशाल पेड़ धराशाई, गोमती में रखा सिलिंडर ब्लास्ट, कई घायल

cholapur news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव में एक ही समय में 300 मीटर की दूरी पर दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। गांव में के ओर जहां पुराना बरगद का पेड़ गिरने से जहां कुछ लोग घायल हुए, वहीँ कुछ ही दूरी पर एक गोमती में सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका ईलाज चल रहा है। घायलों में अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगन्नाथ विश्वकर्मा तथा अंकित विश्वकर्मा [10 वर्ष] गंभीर रूप से घायल है। अजय और अंकित दोनों मामा भांजे हैं। 

cholapur news

जानकारी के मुताबिक, नेहिया गांव के रहने वाले कौशल कुमार ने शुक्रवार को कार्तिकेय गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लिया और उसको लेकर अपने अंडे वाले गोमती के दुकान में चेक करने के लिए ले गया। रेगुलेटर सिलेंडर से लगाया, लेकिन पाइप गैस चूल्हा में नहीं लगाया था। इस दौरान उसने रेगुलेटर ऑन कर दिया। इसी समय कौशल से लाइटर अचानक दब गया, जिससे तुरंत आग फैल गई। आग रेगुलेटर और गैस टंकी के पास पहुंच गई। 

cholapur news

युवक को बगल के ही एक व्यक्ति ने तुरंत वहां से भागने को कहा। जैसे ही वह 50 से 60 मीटर की दूरी पर भागा था, तब तक बम जैसा बहुत बड़ा धमाका हुआ। गोमती के परखच्चे उड़ गए और जगह-जगह 50-100 मीटर की दूरी पर गोमती के जलते हुए टुकड़े गिरे। सूचना पर चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज गोसाईपुर विकास कुमार मौर्या तथा हेड कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 

cholapur news

बताया जा रहा है कि नेहिया गांव में सड़क के किनारे कुछ ऐसे पेड़ हैं, जिनसे आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। थाना चोलापुर के जिम्मेदार अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के लोगों ने पूर्व में वन विभाग को तथा उच्च अधिकारियों को इसके संबंध में अवगत करा स्थायी निदान का निवेदन भी किया, लेकिन अभी तक वन विभाग तथा उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कि ऐसी दुर्घटनाएं रुक जाएं।

cholapur news
 

cholapur news

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story