बड़ी खबर: मिर्जामुराद में दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रेलर में भिड़ी, 16 दर्शनार्थी घायल, मची चीख पुकार

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम बहराइच से झारखंड स्थित बैजनाथ धाम दर्शन के लिए जा रही एक दर्शनार्थियों से भरी बस आगे चल रही एक ट्रेलर (ट्रक) के अचानक ब्रेक लेने के कारण पिछले हिस्से में भिड़ गई। जिसमें महिला समेत दर्जनों दर्शनार्थी घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव ने सभी घायल दर्शनार्थियों को एंबुलेंस की सहायता से  इलाज हेतु पास के एक निजी नर्सिंग होम में भेज दिया।

varanasi

जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के थाना फखरपुर थाना अंतर्गत नरकुला गांव से दर्जनों महिला, पुरुष व बच्चे दर्शनार्थी एक बस पर सवार होकर झारखंड स्थित बैजनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक ट्रेलर (ट्रक) के अचानक ब्रेक मार देने से पीछे चल रही दर्शनार्थियों की बस ट्रेलर के पिछले हिस्से में भीड़ गई। जिसमें रामसागर गुप्ता (65), रामसेवक वर्मा (35), और ननकू वर्मा (45) व गौरी शंकर लोधी (46) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनके अलावा रंगीलाल (35), शांति देवी (60), कुसुम देवी (35), गुल्ले (42), लखन, कृष्णावती (65), ननकू (40), रामप्यारी (75), शिवपति (52), उदयराज (55), मंगल (45), ज्वाला प्रसाद (50), ननकू लाल गुप्ता (52) समेत अन्य लोग घायल हो गये।

इस घटना से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। दर्शनार्थियों की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंच बीच बचाव किया। सूचना पाकर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायल दर्शनार्थियों को इलाज हेतु समीप के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद यातायात को सामान्य बनाने के लिए क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को सड़क के किनारे कर प्रभावित यातायात को बहाल कराया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story