बीएचयू में एडमिशन को लेकर बड़ी खबर, शोध में 1400 सीटों को भरने की प्रक्रिया
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोध की खाली 1400 सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 जनवरी को अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा होगी। कुछ सीटें एनटीए के माध्यम से कराई गई प्रवेश परीक्षा से भरी जानी है। कुछ में रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (रेट) और रेट एक्जंपटेड से दाखिला होंगे।
एनटीए की परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी रेट एक्जंपटेड की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे। अब तिथि पर मुहर लगने के साथ ही परीक्षा संबंधी अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। परिसर में विज्ञान संस्थान निदेशक कार्यालय परिसर के लेक्चर थिएटर और केंद्रीय कार्यालय स्थित मल्टीपर्पज हॉल में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले 14 जनवरी को तीन हजार से अधिक अभ्यर्थिय़ों की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से केंद्र निर्धारण सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं। रेट एक्जंपटेड श्रेणी में आने वाले वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से इस माह 14 जनवरी को प्रवेश परीक्षा कराए जाने के बाद अगले महीने से दाखिले की तैयारी है। परिणाम जारी होने के बाद विभागवार निर्धारित सीट के आधार पर दाखिले होंगे। परीक्षा नियंता प्रोफेसर एनके मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।