बड़ी खबर: बनारस की पत्थरगली से डेढ़ कुंतल चाइनीज मांझे के साथ एक युवक गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने चौक थाना अंतर्गत पत्थरगली के हौज कटरा से लगभग डेढ़ कुंतल चाइनीज मांझा बरामद किया है। पुलिस ने इसका व्यापार कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
दरअसल, मकर संक्रांति के मद्देनजर पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में चाइनीज मांझे के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी बीच पुलिस ने सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र के पत्थरगली इलाके में हौजकटरा में एक युवक सरवर आलम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा था। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 151 किलो 500 ग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सरवर अली अपने ही मकान में बने कटरे में चोरी छुपे मांझे का व्यापार कर रहा था। पुलिस अब उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।