बनारस में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा आंदोलन: सपा यूथ फ्रंटल ने शुरू की मुहिम, जानें क्या है इसका मकसद !
सपा नेता किशन दीक्षित ने कहा कि जब तक चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल बंद नहीं होता, तब तक बनारस के प्रत्येक चौराहे, सड़क, घाट और प्रमुख स्थलों पर प्रत्येक दिन युवा हाथों में तख्तियों पर लिखे संदेश के माध्यम से चाइना मांझा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। महामृत्युंजय मंदिर के महंत व सपा नेता किशन दीक्षित ने यह मुहिम महामृत्युंजय मंदिर से शुरू की। महामृत्युंजय मंदिर के ब्राह्मणों ने युवाओं को आंदोलन का संकल्प दिलाकर मुहिम की शुरुआत की।
इस मुहिम में सपा यूथ फ्रंटल के युवाओं ने विशेश्वरगंज, पीलीकोठी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, दशाश्वमेध घाट, बेनियाबाग, राजघाट, मैदागिन, चौक, दुर्गाकुंड, नाटी इमली, रामकटोरा, कबीरचौरा आदि चौराहों पर तख्तियों के माध्यम से चाइनीज मांझा के खतरे के बारे में जागरूक किया। ये मुहिम प्रतिदिन पूरे शहर में चलाया जाएगा।
तख्तियों पर विभिन्न स्लोगन लिखे गए थे, जिनमें कहा गया था कि चाइनीज मांझा हवा में उड़ती मौत का परवाना है, जो प्रतिबंधित होने के बावजूद बेचा जा रहा है। इन स्लोगनों के जरिये लोगों ने अपना आक्रोश और गुस्सा व्यक्त किया और सरकार से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मुहिम में अमित चौबे, राघव यादव, अश्विनी तिवारी, अयान अहमद, शुभम सिंह, शहनवाज राईन आदि रहे।