BIG BREAKING : वाराणसी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी के सेक्रेटरी, डीएम एस राजलिंगम बने बनारस के मंडलायुक्त और नये डीएम बने सत्येन्द्र कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के 33 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मंडलायुक्त आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।
वहीं डीएम वाराणसी को अब वाराणसी मंडल (जिसमें वाराणसी, भदोही, जौनपुर और गाजीपुर जिले शामिल हैं) का मंडलायुक्त बनाया गया है। वाराणसी जिले का नया जिलाधिकारी आईएएस सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है।

सत्येन्द्र कुमार 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं, वह इससे पहले देवरिया और जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बरेली में सीडीओ, लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, और महोबा, महाराजगंज और बाराबंकी के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके बाद जनवरी 2025 से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव के पद पर कार्य किया है।
देखिए पूरी लिस्ट, किस अफसर कहां किया गया ट्रांसफर



