देर रात लंका पर बड़ी दुर्घटना, साइकिल से जा रहे मजदूर को स्कॉर्पियो ने रौंदा, छात्रों ने स्कॉर्पियो को पकड़ा फिर...
हादसे के बाद घटना में शामिल स्कार्पियों को आक्रोशित छात्रों ने पकड़ लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। छात्र इसे लेकर काफी हंगामा कर रहे हैं। लंका पुलिस मौके पर मौजूद है और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
दुर्घटना में घायल कृष्ण चंद्र के पास से श्रम विभाग का हेल्पर के रूप में पंजीकृत कार्ड मिला है। वह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा, पांडेय हवेली क्षेत्र के निवासी है। छात्रों ने स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।