झांकी निकालकर मनाया गया BHU का 109वां स्थापना दिवस, सर्व विद्या की राजधानी में बही बसंती बयार, पीले परिधानों में नजर आए स्टूडेंट्स

bhu news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 109 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ का बुधवार बसंत पंचमी के दिन मनाया गया। इस बार की झांकी का थीम ‘विकसित भारत श्रेष्ठ भारत’ था। समारोह में दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पंजाब सिंह पहुंचे थे। जिन्हें अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन भी उपस्थित रहे। 

bhu news

स्थापना दिवस पर परिसर में हर तरफ छात्र-छात्रा प्रोफेसर और अन्य अधिकारीगण पीले रंग के परिधान में दिख रहे थे। बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर स्थित स्थापना स्थल पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-पूजन किया। 

bhu news

उन्होंने कहा कि महामना ने जिस विचार और मूल्यों के आधार पर विश्वविद्यालय की स्थापना की है, उसका अनुसरण करते हुए ही आगे बढ़ने की जरूरत है। बीएचयू अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित विभिन्न संकायों, संस्थानों के साथ ही आईआईटी बीएचयू की ओर से गाजे बाजे के साथ आकर्षक झांकियां निकाली गई। झांकियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, तकनीक, स्वास्थ्य, खेल, कृषि, सैन्य क्षेत्र में विकास की झलक दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

bhu news

जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय परिसर में हर साल बसंत पंचमी पर स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके बाद रूइया छात्रावास के पास महिला महाविद्यालय, कला संकाय, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधशास्त्र, समाज विज्ञान, कृषि विज्ञान संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, राजीव गांधी दक्षिणी कैंपस बरकछा, आईआईटी बीएचयू की झांकियां मालवीय भवन के सामने से गुजरी। विकसित भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर किसी ने शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल तो किसी ने कृषि, समाज सेवा, सैन्य क्षेत्र में उपलब्धियों पर काव्यपाठ, नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों में संदेश बांटा। 

bhu news

कैंपस में हजारों स्टूडेंट्स ने मिलकर झांकियों का मेगा इवेंट मनाने की तैयारी की। 40 फीट लंबे 30 ट्रेलर पर बेहद मनोहारी 30 झांकियां सजाई गई हैं। इस अवसर पर 200 से ज्यादा प्रदर्शनी सजाई गई है। इसमें भगवान श्रीराम से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर और एयरक्राफ्ट से लेकर बनारस के त्योहारों की झलक है। सभी की थीम अलग-अलग है।

bhu news

उड़ाया अबीर गुलाल, होली गीतों पर थिरके

स्थापना दिवस पर निकली झांकी में छात्र-छात्राओं ने अबीर गुलाल भी उड़ाए। इस दौरान फिल्मी गीतों से लेकर होली गीतों पर छात्र ढोल नगाड़े की थाप पर खूब थिरके और एक दूसरे को बसंत पंचमी और स्थापना दिवस की बधाईयां दी। रूईया छात्रावास के पास से निकलकर झांकी मालवीय भवन, आईएमएस होते हुए महिला महाविद्यालय चौराहे पर आकर समाप्त हुई।

bhu news
आईआईटी बीएचयू की टीम ने दिखाया तकनीकी कौशल

झांकियों में आईआईटी बीएचयू की टीम ने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों ने जहां ड्रोन उड़ाया, फोल्डिंग व्हील चेयर का मॉडल दिखाया, वहीं इलेक्ट्रिक कार अवरेरा का भी प्रदर्शन किया।

bhu news
मां सरस्वती का दर्शन पूजन कर उतारी आरती

विश्वविद्यालय में संगीत एवं मंच कला संकाय के साथ ही छात्रावासों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कुलपति समेत अन्य अधिकारियों ने महिला महाविद्यालय, त्रिवेणी संकुल, न्यू इंटरनेशनल हॉस्टल सहित अन्य जगहों पर जाकर मां की आराधना की। उधर मंच कला संकाय में संकाय प्रमुख के निर्देशन में शिक्षकों, छात्रों ने मां सरस्वती की आराधना की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन कर सभी ने मां सरस्वती की आरती की। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों में प्रसाद वितरित किया गया।

bhu news

bhu news

bhu news

bhu news

bhu news

bhu news

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story