भुलेटन पर घनी आबादी में चल रही थी केमिकल फैक्ट्री, अचानक लगी आग, चिटकने लगी दीवारें, मची अफरातफरी
वाराणसी। चौक थाना अंतर्गत भुलेटन क्षेत्र के एक मकान में बुधवार को अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते मकान से आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग इतनी विकराल थी कि मकान की दीवारें चिटकने लगीं। पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया, आसपास के लोग घर छोड़कर भाग गए।
आग की भयावता को देखते हुए क्षेत्र की बिजली काटी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही। आग लगने का कारण मकान के निचले फ्लोर पर केमिकल का स्टोरेज बताया जा रहा है।
चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि लगभग 2:30 बजे हमें सूचना मिली। जिस पर हमारी टीम यहां पहुंची। बताया कि निचले तल पर केमिकल का स्टोरेज था। उसी के कारण आग लगी। आग सकरी गलियों में लगे होने के कारण काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
घनी आबादी में इस तरह की फैक्ट्री की जांच की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी चौक विमल कुमार मिश्रा, पियरी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद संजय केसरी, पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।