BHU में सिविल सर्विसेज फ्री कोचिंग की एडमिशन डेट बढ़ी, अब 20 नवंबर तक आवेदन

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के डा. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए संचालित सिविल सर्विसेज फ्री कोचिंग में दाखिले की तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 नवंबर तक कर दिया है। पहले यह तिथि 15 नवंबर तक ही थी। 

कोचिंग में एससी व एसटी अभ्यर्थियों को ही एडमिशन दिया जाता है। यहां कुल 100 सीटें हैं। इसमें 70 फीसद सीट अनुसूचित जाति और 30 फीसद ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। वहीं 100 सीटों में से 30 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए भी रिजर्व हैं। कोचिंग संस्थान में अभ्यर्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा दी जाती है। 100 छात्रों में से 10 को प्री एग्जाम क्वालिफाई कराने का टारगेट रखा जाता है। 

इस लिंक पर करें आवेदन 
अभ्यर्थी http://www.bhu.ac.in/dace पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आनलाइन फार्म भरा जा सकता है। एंट्रेंस के लिए 200 रुपये में फार्म मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story