BHU : छात्रों के धरना-प्रदर्शन के बीच महिला प्रोफेसर का वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष व महिला प्रोफेसर डॅा. शोभना नर्लिकर के खिलाफ चार दिन से छात्र-छात्राओं के धरना प्रदर्शन के बीच डा. शोभना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वह अपशब्द कहते और चिल्लाते दिख रही हैं। वीडियो में शोभना नर्लिकर किसी को चिल्लाते हुए मार साले, मार कहते हुए गालियां देते नजर आ रही हैं। इसे वीडियो को किसी ने शूट किया था। इस वीडियो को मास कम्यूनिकेशन बीएचयू के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है मां- बहन, साला और हरामखोर जैसी गालियां और छात्रों से अभद्र व्यवहार कब तक चलेगा ? क्या बीएचयू की स्थापना इसीलिए हुई थी ? छात्र यहां पढ़ने आते न कि गालियां सुनने। इस शिक्षिका को तत्काल बर्खास्त किया जाय।
गौरतलब है कि पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं एचओडी डा. शोभना नर्लिकर पर अभद्र व्यवहार करने और धमकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसबीच गुरूवार को डा. शोभना नर्लिकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि खुद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मैने इस मामले की जानकारी कुलपति व पुलिस प्रशासन को दी है। वायरल वीडियो के मामले में शोभना नर्लिकर ने कहाकि मैने साइबर क्राइम में शिकायत की है। ड्पिर्टमेंट के नाम से कोई भी स्टूडेट ट्वीटर अकाउंट नहीं चला सकता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।