बीएचयू : दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों से वार्ता के लिए तैयार हुए कुलपति! 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के खिलाफ काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 दिनों से धरने प बैठे छात्र छात्राओं से कुलपति के वार्ता के लिए तैयार होने की सूचना आई है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नही की गई है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को दिव्यांग छात्रा के साथ बीएचयू के ही पूर्व डीन के बेटे ने एग्रीकल्चर संकाय के समीप अश्लील हरकतें की थी। इसके बाद से ही छात्र आंदोलित हैं। इस दौरान छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कुलपति से मिलने के लिए आग्रह किया था। बताया जा रहा है कि कुलपति ने वार्ता के लिए तैयार हो गये है। और उन्होंने दोपहर 2 बजे तक का समय छात्रों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए दिया है।

वार्ता के लिए 5 छात्र छात्राओं को बुलाया गया है। इनमें संतोष कुमार त्रिपाठी, अभय शर्मा, कोमल जायसवाल, राहुल यादव, अंगद गुप्ता हैं। छात्रों की ओर से संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा और दिव्यांगजनों के अनुकूल वातावरण को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन 5 सूत्रीय मांगों को कुलपति के समक्ष रखा जाएगा। वार्तालाप के पश्चात यदि कुलपति महोदय छात्र प्रतिनिधियों की पांच सूत्रीय मांगों को तत्कालीन पूरा नहीं करते तो धरना अनवरत रूप से जारी रहेगा।

Share this story