BHU यूजी प्रवेश प्रक्रिया 15 फरवरी से संभावित, जल्द जारी होगी बुलेटिन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू की अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26 के लिए 15 फरवरी के आसपास शुरू होने की संभावना है। विश्वविद्यालय अगले 17 से 20 दिनों में यूजी बुलेटिन जारी कर सकता है। बीएचयू प्रशासन इस समय यूजी कोर्स और सीटों का ब्योरा इकट्ठा करने और बुलेटिन तैयार करने में जुटा है।

बीएचयू के मेन कैंपस, महिला महाविद्यालय और चारों संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर लगभग 300 कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार भी 8000 से अधिक सीटों की व्यवस्था होगी, जिसमें पेड सीटें भी शामिल हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस बार पांच से सात नए कोर्स जोड़े जा सकते हैं, जिससे लगभग 60 सीटों की वृद्धि होगी।

बीएचयू की सेंट्रल एडमिशन कमेटी यूजी कोर्स बुलेटिन तैयार करने, सीटों का ब्योरा एकत्रित करने और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के साथ समन्वय स्थापित करने में लगी हुई है। हालांकि, अब तक एनटीए और बीएचयू के बीच किसी प्रकार की बैठक या पत्राचार नहीं हुआ है। जल्द ही एनटीए देशभर के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों से डेटा मंगवाएगा।

डीएवी कॉलेज, वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा, वसंता महाविद्यालय राजघाट और आर्य महिला पीजी कॉलेज के यूजी कोर्स की सीटों का विवरण भी एक साथ बुलेटिन में जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षाएं 13 से 31 मार्च के बीच आयोजित कराई जाएंगी। इस बार कुछ कोर्स बंद किए गए हैं, जबकि कई नए कोर्स एकेडमिक काउंसिल में जोड़े गए हैं।

Share this story