बीएचयू ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह और दो बाउंसरों पर छेड़खानी का मुकदमा, महिला प्रोफेसर ने लगाए गंभीर आरोप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह और उनके दो निजी बाउंसरों आशीष सिंह, धनंजय राय के खिलाफ छेड़खानी, अभद्रता, और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ट्रॉमा सेंटर के एनेस्थीसिया विभाग की एक महिला प्रोफेसर की तहरीर पर की गई है, जो कैंसर की मरीज हैं और हाल ही में एक बड़े ऑपरेशन से गुजरी हैं।

पीड़िता प्रोफेसर के अनुसार, वह लंबे समय से डॉ. सौरभ सिंह के अनुचित व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 26 मई को ट्रॉमा सेंटर परिसर में उनके साथ बाउंसर आशीष सिंह ने दुर्व्यवहार किया। उसने न सिर्फ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जानबूझकर अभद्रता की। वहीं, दो अन्य बाउंसर धनंजय राय और हरपाल ने उन्हें गलत इरादे से छूते हुए धक्का दिया और द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी।

प्रोफेसर का कहना है कि यह सारी हरकतें डॉ. सौरभ सिंह की शह पर की गईं। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर का माहौल लगातार उनके लिए असहज होता जा रहा है और वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रही हैं। इस मामले में लंका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने पुष्टि की कि महिला प्रोफेसर की तहरीर पर डॉ. सौरभ सिंह समेत दो बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Share this story