BHU ट्रामा सेंटर विवाद ने तूल पकड़ा, छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास
तीमारदार से भुगतान लेने के बाद भी GST बिल नही दे रहा था कर्मचारी
छात्रों ने किया हस्तक्षेप तो सारे गेट बंद करा दिये गये
वाराणसी। BHU ट्रामा सेंटर में छात्रों से विवाद और कुछ देर तक गेट बंद किये जाने से सम्बंधित विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्रों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद BHU के सुरक्षा अधिकारियों पेट्रोल छीनकर आत्मदाह के मंसूबे को विफल कर दिया।
आक्रोशित छात्रों का BHU कुलपति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। छात्र BHU ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह और बीएचयू के मुख्य रक्षा अधिकारी अभिमन्यु सिंह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नही मानी गई तो आंदोलन तेज करेंगे।
गौरतलब है कि गुरूवार की दोपहर अचानक से ट्रामा सेंटर के सभी गेटों को बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से मरीज के साथ आए तीमारदार काफी परेशान हुए। बीएचयू के छात्र मरीज को दिखाने ट्रामा सेंटर गये थे। वहीं अपनी मां के ईलाज को पहुंचे एक तीमारदार बिल काउंटर पर GST बिल की मांग कर रहा था। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी उसे GST बिल नही दे रहा था। बिल देने के वजाय उसने हाथ से GST नम्बर लिखकर दे दिया। जबकि तीमारदार GST नम्बर के साथ पक्का बिल मांग रहा था, क्योंकि उससे GST के साथ भुगतान लिया गया था। छात्रों से कर्मचारी की मनमानी देखी नही गई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। इस पर कर्मचारी भड़क गये और छात्रों से विवाद करने लगे। छात्र भी जब तेवर में आये तो अचानक ट्रामा सेंटर के सभी गेट बंद कर दिये गये। छात्रों ने इस हरकत को ट्रामा सेंटर इंचार्ज की दबंगई करार दिया। इसके साथ ही चीफ प्राक्टर पर भी छात्र भड़क गये थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।