बीएचयू में पढ़ाई जाएगी वैदिक गणित, बोधायन व आर्यभट्ट के सूत्रों को जानेंगे विद्यार्थी
वाराणसी। बीएचयू में वैदिक गणित में डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बीएचयू विज्ञान संस्थान के गणित विभाग की ओर से वैदिक गणित में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की तैयारी है। नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार होने वाले कोर्स में गणित के सूत्रों को शामिल किया जाएगा। विद्यार्थी बोधायन ऋषि व आर्यभट्ट के सूत्रों को जानेंगे।
प्रोफेसर एसके मिश्रा के अनुसार एक साल का डिप्लोमा कोर्स होगा। इसमें बोधायन ऋषि, आर्यभट्ट, माधवन आदि जाने माने गणितज्ञों के सूत्रों के बारे में विद्यार्थियों को जानने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर तैयार किए जाने वाले कोर्स में सीट कितनी होगी, फीस क्या होगी। यह सब जल्द ही फाइनल होने की संभावना है।
बीएचयू विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी के अनुसार नई शिक्षा नीति के आधार पर एक साल के वैदिक गणित में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसमें वैदिक विज्ञान केंद्र का भी सहयोग लिया जाएगा। तकनीक और वर्तमान में इसकी जरूरत के आधार पर कोर्स तैयार होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।