बीएचयू छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज, पीएम के संसदीय कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के छात्रों ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की। छात्रों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उनके वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर छात्रों से वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मुलाकात की और पूरे प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की।

छात्रों ने आरोप लगाया कि ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह पर 26 मई को चिकित्सा शिक्षकों प्रो. विशंभर सिंह और एसपी मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। साथ ही, छात्रों ने चिकित्सालय में जेम पोर्टल के माध्यम से हुई मेडिकल उपकरणों और दवाओं की खरीद पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि जिन 11 फार्मों से खरीद की गई, वे एक ही परिवार से जुड़ी हैं, और इनसे खरीदे गए उपकरण अन्य फार्मों की तुलना में 10 से 100 गुना अधिक कीमत पर खरीदे गए हैं।

vns

छात्रों ने यह भी बताया कि इस मामले में शिक्षा मंत्रालय की केंद्रीय सतर्कता इकाई (Central Vigilance) द्वारा जांच की जा चुकी है, परंतु रिपोर्ट को दबा दिया गया और दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। छात्रों ने इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जल्द कार्रवाई की अपील की।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रों की चिंताओं को जायज ठहराया और आश्वस्त किया कि वह यह मामला स्वयं प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे। ट्रॉमा सेंटर के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र प्रतिनिधि डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर और सर सुंदरलाल चिकित्सालय में प्रशासनिक गुंडागर्दी चरम पर है, जिससे इलाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को पद मुक्त कर योग्य व्यक्ति को नियुक्त करने की मांग की। 

छात्र नेता अभय सिंह मिक्कू, मृत्युंजय तिवारी और अभिषेक सिंह ने इसे “जनहित की लड़ाई” करार दिया और सबको साथ आने की अपील की। इस मौके पर हर्ष त्रिपाठी, रविभान सिंह, सौरभ सिंह, रजत सिंह, प्रफुल्ल पांडेय, हिमांशु राय और सत्यम राय सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे।

Share this story