BHU: हॉस्टल की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे, कहा – मरम्मत के नाम पर निकाला गया कई माह बीत जाने पर भी नहीं हुआ मरम्मत

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय डीन ऑफिस के सामने छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों को पहले हॉस्टल में रखा गया था। अब उन्हें हॉस्टल मरम्मत के नाम पर निकाल दिया गया है। जिससे छात्रों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर छात्र आंदोलन हो गए हैं और जमकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। 

BHU

इससे पहले छात्र हॉस्टल की समस्या को लेकर सेंट्रल ऑफिस, छात्र अधिष्ठाता कार्यालय, डीन से शिकायत कर चुके हैं। परंतु छात्रों के समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीँ डीन ऑफिस के सामने धरने पर बैठे छात्र विपिन कुशवाहा और अंकित कुमार का कहना है कि हम लोगों को पहले हॉस्टल अलॉट था, जिसके बाद हम लोगों से यह कहकर हॉस्टल खाली कर लिया गया कि हॉस्टल का मरम्मत कार्य होगा।

BHU

हम लोगों ने कई माह बीतने के बाद भी देखा कि हॉस्टल का मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है और दूसरे फैकल्टी के छात्र जाकर वहां पर मेस में भोजन कर रहे हैं। तो इसकी शिकायत हम लोगों ने की। जिसके बाद डीन ऑफिस से हम लोगों को आश्वासन मिला कि आप लोगों को जल्दी हॉस्टल मिल जाएगा। परंतु कई माह बीतने के बाद भी अभी तक हम लोगों को हॉस्टल नहीं मिल पाया है। जिसके कारण हम लोग इधर-उधर और खुले आसमान के नीचे सोने को बाध्य है।

BHU

इस समस्या से लगभग सैकड़ों छात्र प्रभावित हुए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक हम लोगों को हॉस्टल एलाट नहीं हो जाता तब तक हम लोग डीन ऑफिस के सामने ऐसे ही बैठने और सोने को बाध्य होंगे। फिलहाल अभी तक हम लोगों से मिलने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।

BHU
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story