BHU: हॉस्टल की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे, कहा – मरम्मत के नाम पर निकाला गया कई माह बीत जाने पर भी नहीं हुआ मरम्मत
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय डीन ऑफिस के सामने छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों को पहले हॉस्टल में रखा गया था। अब उन्हें हॉस्टल मरम्मत के नाम पर निकाल दिया गया है। जिससे छात्रों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर छात्र आंदोलन हो गए हैं और जमकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है।
इससे पहले छात्र हॉस्टल की समस्या को लेकर सेंट्रल ऑफिस, छात्र अधिष्ठाता कार्यालय, डीन से शिकायत कर चुके हैं। परंतु छात्रों के समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीँ डीन ऑफिस के सामने धरने पर बैठे छात्र विपिन कुशवाहा और अंकित कुमार का कहना है कि हम लोगों को पहले हॉस्टल अलॉट था, जिसके बाद हम लोगों से यह कहकर हॉस्टल खाली कर लिया गया कि हॉस्टल का मरम्मत कार्य होगा।
हम लोगों ने कई माह बीतने के बाद भी देखा कि हॉस्टल का मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है और दूसरे फैकल्टी के छात्र जाकर वहां पर मेस में भोजन कर रहे हैं। तो इसकी शिकायत हम लोगों ने की। जिसके बाद डीन ऑफिस से हम लोगों को आश्वासन मिला कि आप लोगों को जल्दी हॉस्टल मिल जाएगा। परंतु कई माह बीतने के बाद भी अभी तक हम लोगों को हॉस्टल नहीं मिल पाया है। जिसके कारण हम लोग इधर-उधर और खुले आसमान के नीचे सोने को बाध्य है।
इस समस्या से लगभग सैकड़ों छात्र प्रभावित हुए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक हम लोगों को हॉस्टल एलाट नहीं हो जाता तब तक हम लोग डीन ऑफिस के सामने ऐसे ही बैठने और सोने को बाध्य होंगे। फिलहाल अभी तक हम लोगों से मिलने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।