BHU: हॉस्टल में समस्याओं को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, मैनेजमेंट से समाधान की मांग
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बिड़ला ए और बिरला सी हॉस्टल में छात्रों ने देर शाम को धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर अपनी समस्याओं का विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, जिनका समाधान नहीं किया गया है।
छात्र रवि राय ने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके हॉस्टल में उमेश के नाम पर ₹3500 जमा किए गए थे, लेकिन मेस केवल 10 दिन ही चला और इसके बाद संचालक फरार हो गया। इस कारण छात्रों को खाने-पीने की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि वे सभी दृष्टिबाधित हैं, जिससे उनकी समस्याएं और भी बढ़ गई हैं।
बीएचयू प्रशासन से पहले भी समस्याओं के समाधान की कई बार गुहार लगाई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस निराशा के चलते छात्रों ने सड़क पर धरना देने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड मौके पर पहुंच गया है और छात्रों से वार्ता शुरू कर दी है, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।