BHU: VC आवास के बाहर नये हॉस्टल में शिफ्ट होने की मांग को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन, कहा – पुराने हॉस्टल में समस्याओं का अंबार, नहीं होता समाधान

BHU Student Protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हॉस्टल की समस्याओं के निस्तारण व सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार देर शाम छात्राओं ने कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ओल्ड इंटरनेशनल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली दर्जनों छात्राओं ने कुलपति आवास के समक्ष जमकर नारेबाजी की। घंटों चले प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया।

सुरक्षा की दृष्टि से महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मियों को लगा दिया गया है। छात्राओं का कहना है कि जब नया हॉस्टल बन गया है तो हमें पुराने हॉस्टल में क्यों रखा गया है। कहा कि पुराने हॉस्टल में बिजली शॉट सर्किट सफाई सहित अन्य कई समस्याएं हैं, जिससे आए दिन हम लोग परेशान रहते हैं और पढ़ाई में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। 

BHU Student Protest

प्रदर्शनरत छात्राओं ने कहा कि आज हम लोगों के हॉस्टल में सार्ट सर्किट से आग लग गई और वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। यह तो संयोग अच्छा था कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। किसी तरह हम लोग वहां से जान बचाकर निकले हैं और यह आए दिन होता रहता है। फिलहाल लड़कियों को समझाने बुझाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं।

BHU Student Protest

वहीं अन्य छात्राओं का भी कहना है कि इंटरनेशनल गर्ल्स छात्रावास में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। बिजली काट दी गई है, लेकिन छात्राएं भीतर नहीं जा रही हैं। उनका कहना है कि आए दिन छात्रावास में आग लगती रहती है। नया छात्रावास बनने के बावजूद भी हमें वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। मौके पर सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ मौजूद हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story