BHU स्टूडेंट्स को देश-विदेश से ऑफर, MBA छात्र को मिला 23.5 लाख का पैकेज

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू प्रबंध शास्त्र संस्थान छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों ने उन्हें जाब ऑफर किया है। एमबीए के एक छात्र को न्यूवेक्सो वेलनेस कंपनी में 23.5 लाख रुपये सालाना की जॉब ऑफर हुई। संस्थान के 165 छात्र-छात्राओं को औसतन 11.1 लाख का सालाना पैकेज मिला है। 

प्रबंध शास्त्र संस्थान के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. आशुतोष मोहन ने बताया कि एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्रीबिजनेस के छात्रों ने अच्छा प्लेसमेंट प्राप्त किया है। प्रबंध शास्त्र संस्थान के 165 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के 181 प्रस्ताव मिले। कैंपस चयन में इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्निजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, अडानी विल्मर, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल, रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिजिट जनरल इंश्योरेंस, वीजा स्टील, बजाज एसेट मैनेजमेंट, यूनिक्लो, अमूल और एस्कॉर्ट्स कुबोटा सहित 65 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया।

एफएमएस-बीएचयू में कॉरपोरेट मामलों एवं प्लेसमेंट अध्यक्ष और संस्थान के डीन प्रो. एचपी माथुर ने बताया कि 36 फीसदी छात्र-छात्राओं को कार्यकारी/प्रबंधन को प्रशिक्षु की भूमिका के साथ विभिन्न उप-प्रोफाइल जैसे एमटी-सेल्स एंड मार्केटिंग, एमटी-फाइनेंस, एमटी-बिजनेस एक्सीलेंस, एमटी-स्ट्रेटेजी एंड प्रोजेक्ट्स, एमटी-एलायंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स, एमटी-रिटेल ऑपरेशंस आदि के ऑफर मिले।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story