बीएचयू का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 6 मरीज, बरती जा रही सतर्कता
May 31, 2025, 19:32 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को बीएचयू के एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है। संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बीएचयू के माइक्रोबॉयोलाजी डिपार्टमेंट के छात्र को सर्दी, जुकाम और बुखार हुआ था। इस पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। सावधानी बरती जा रही है। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।