IIT-BHU हॉस्टल में मृत अवस्था में मिला बीटेक छात्र, कार्डियक अरेस्ट की आशंका, छात्रों ने लगाए आरोप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर स्थित पीसी रे हॉस्टल में बुधवार सुबह एक बीटेक छात्र अचेत अवस्था में मिला। साथियों ने उसे तुरंत सर सुंदरलाल चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय अनूप सिंह चौहान, निवासी आजमगढ़, के रूप में हुई है। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर का छात्र था।

मंगलवार रात अनूप ने दोस्तों के साथ खाना खाया और बातचीत के बाद अपने कमरे (रूम नंबर 313) में सोने चला गया। दरवाजा खुला छोड़कर वह सोया था। सुबह साथी छात्रों ने आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे में जाकर देखा तो अनूप बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा था। दोस्तों ने तुरंत CPR देने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

vns

छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुबह 6 बजे के करीब प्रशासन को सूचना दी थी। लेकिन आधे घंटे तक बीएचयू के सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे। इसके बाद हॉस्टल के डीन को फोन करने पर गाड़ी उपलब्ध कराई गई और छात्र को अस्पताल ले जाया गया। छात्रों का कहना है कि समय रहते मदद मिल जाती तो स्थिति अलग हो सकती थी।

vns

डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में कार्डियक अरेस्ट को मौत की वजह बताया है। हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। BHU प्रशासन ने भी बयान जारी कर कहा कि सुबह लगभग 6.30 बजे सूचना मिली कि छात्र जग नहीं रहा है। चिकित्सकीय जांच के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। 

अनूप के पिता आजमगढ़ में अधिवक्ता हैं, जबकि बड़ा भाई दिल्ली में पीसीएस की तैयारी कर रहा है। परिजनों ने बताया कि रात में अनूप से बातचीत हुई थी और उसने किसी तरह की तबीयत खराब होने की जानकारी नहीं दी। घटना के बाद माता-पिता और परिजन वाराणसी पहुंच गए हैं। लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Share this story