बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, काफी दिनों से था अवसादग्रस्त

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में शनिवार को बीएचयू छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान भूवेश कुमार कोले (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विजुअल आर्ट का छात्र था। 

भूवेश मूल रूप से वह ग्राम पारा भाटा, पोस्ट जामगांव, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। कुछ समय से सतीश पटेल के लॉज में किराए पर रह रहा था। शनिवार देर शाम तक जब भूवेश का दरवाजा नहीं खुला, तो पास के कमरे में रहने वाले छात्रों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने कई बार आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। 

vns

सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां छात्र मफलर से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रभारी निरीक्षक लंका राज कुमार शर्मा के अनुसार, छात्र को सुबह 11 बजे तक कमरे से बाहर आते देखा गया था, इसके बाद वह बाहर नहीं निकला। वह अक्सर गुमसुम रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। इस वर्ष उसने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Share this story