BHU: 25 तस्वीरों में देखिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जन्माष्टमी, डांडिया पर थिरकी छात्राएं, महिला महाविद्यालय समेत विभिन्न छात्रावासों में मनाया जा रहा लीलाधर का जन्मोत्सव
वाराणसी। धर्म और आध्यात्मिक नगरी काशी ऐसे ही तीनों लोगों से न्यारी नहीं हैं। यहां पर भगवान भोलेनाथ स्वयं वास करते हैं और लोगों को तारक मंत्र देते हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज नटवर नागर के जन्मोत्सव पर कृष्णमय हो उठी। भगवान कृष्ण के स्वागत के लिए के देवराज इंद्र भी लालाईत दिखे। महामना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक चारों तरफ नजर आई।
BHU के महिला महाविद्यालय समेत विभिन्न छात्रावासों में कृष्ण की बाल लीला से लेकर रासलीला के मनमोहक दृश्य सजाए गए थे, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोग आते रहे। वही छात्राओं के डांडिया ने लोगों का मन मोहा। BHU के लगभग 27 हॉस्टलों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक झांकियां भी सजाई गई है।
एक से बढ़कर एक सजाई गई थी झांकियां
विभिन्न छात्रावास में कारागार, श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही राधा-कृष्ण के झूले की झांकी लोगों को अपनी ओर खींच रही थी। वहीं महिला महाविद्यालय में कृष्ण लीला, वृंदावन में कृष्ण की बांसुरी की धुन पर झूमती गोपियों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। उधर, एलबीएस हॉस्टल, ब्रोचा हॉस्टल में छात्रों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। भजनों की धुन पर सभी झूमते नजर आए और तालियां बजाकर उत्साह वर्धन भी कर रहे थे। डांडिया के धुन पर लोग बर्बाद से अपने को रोक नहीं पा रहे थे और अपने को डांडिया के बीच में पा रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजनन के साथ हुआ।
डांडिया रास रहा आकर्षण का केंद्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावासों में सजी आकर्षक झॉकी को देखने के साथ ही पूजन-अर्चन किया गया। इसके साथ ही मालवीय भवन में पूजन के साथ बीएचयू में कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। महामना की बगिया(बीएचयू) में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सजी झांकी को देखने वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी। छात्रावासों में हर जगह जन्मोत्सव की धूम रही। कहीं राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य तो कहीं झूले पर झूलने और गोपियों संग रास रचाने की झांकी सजी रही। उधर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावास में भी आकर्षक झांकियां सजी रहीं।
देखें वीडियो-
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।