बीएचयू बवाल : तीन हॉस्टल के पांच कमरे सील, परिसर में घुसी फोर्स, पीएसी तैनात 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ब्रोचा छात्रावास के पास शनिवार की रात स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत के बाद बीएचयू में बवाल करने वाले 12 नामजद 200 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं तीन हास्टल के पांच कमरों को पुलिस ने सील कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। 

vns

विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार उमराव, दुर्गेश यादव अमिया, संकेत कुमार, संभव, कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्युष कुमार, यशवर्धन राज, सहित 200 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 147 148149 332 353 427 323 504 506452283 505 संपत्ति को नुकसान अधिनियम 3,4,7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में सात आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर जेल भेज चुकी है। इसी क्रम में आज सोमवार को डीपी काशी जॉन के नेतृत्व में एसीपी भेलूपुर सहित भारी पुलिस फोर्स और पीएससी को लेकर कैंपस में पहुंचे। इसके बाद तीन हॉस्टल के पांच कमरों को सील कर दिया गया है। वहीं हॉस्टलों के बाहर पुलिस ने तीन छात्रों को वांछित करार देते हुए उनके नाम भी चस्पा किया है। 

vns

नोटिस पर शुभम शुक्ला पुत्र अज्ञात हाल पता शोध छात्र बीएचयू, बिट्टू बाबू पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बारत पोस्ट वैजनाथपुर जिला नेवादा बिहार और संजय गांधी पुत्र मनोज चतुर्वेदी निवासी साहुवां के नाम अंकित है। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों ने दुर्घटना के बाद यह अफवाह फैला दिया की दुर्घटना में मृतक विश्वविद्यालय का छात्र है। इसके बाद सभी ने सुरक्षा कार्यालय पहुंचकर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षा कर्मियों से मारपीट गाली-गलौज करने लगे। सिंह द्वारा को बंद करने के साथ ही डॉक्टर गेट को भी जाम कर दिया था।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story