बीएचयू में रेजिडेंट डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, कोलकाता की घटना से रोष, आरोपित को फांसी देने की मांग 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोलकाता के अस्पताल में महिला रेजिडेंट डाक्टर के साथ रेप के बाद निर्मम हत्या की घटना से पूरे देश में डाक्टरों में आक्रोश है। बीएचयू में भी रेजिटेंड डाक्टरों ने बुधवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। इस दौरान आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की। 

नले

विरोध जुलूस आईएमएस व्याख्यान संकुल से निकलकर आईएमएस गेट सर सुंदरलाल चिकित्सालय के बाद मल्टी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक होते हुए पुन: आईएमएस बिल्डिंग आकर सभा में तब्दील हो गया। सैकड़ो की संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर जुलूस में शामिल रहे। निर्मम हत्याकांड के विरोध में सर सुंदरलाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टर विभिन्न प्रकार से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। पहले दिन डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, जिससे मरीजों को काफी समस्याएं हुई। दूसरे दिन रेजिडेंट डॉक्टरों ने बीएचयू कैंपस से सिंह द्वार तक कैंडल मार्च निकाला और आज तीसरे दिन रेजिडेंट डॉक्टरों ने हाथों पर काला पट्टी बांधकर सर सुंदरलाल चिकित्सालय और मल्टी सुपर स्पेशलिटी में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। डाक्टरों के विरोध से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बीएचयू अस्पताल में कुछ लोग स्ट्रेचर पर लेट कर कराहते नजर आए। जबकि आईएमएस के डायरेक्टर ने रेजीडेंट डॉक्टरों को कम पर लौटने का अपील भी कर चुके हैं परंतु इन रेजिडेंट डॉक्टर के ऊपर उसका भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है। जहां पर पूरे पूर्वांचल से गरीब तबके के लोग अपना इलाज करने पहुंचते हैं। इलाज नहीं होने के कारण मरीज भटकने को मजबूर हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story