BHU: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सुरक्षा को लेकर बुलंद की आवाज, मरीजों को हो रही परेशानी

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। डॉक्टर सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर आईएमएस बिल्डिंग के सामने धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि इमरजेंसी विभाग में एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी और धमकी दी गई, जिसकी लिखित शिकायत एमएस को दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

bhu

रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि अस्पताल में उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और अन्य घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। उनका कहना है कि जब तक उन्हें लिखित में सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। डॉक्टरों ने बताया कि हर बार आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया जाता है, लेकिन इस बार वे अपनी मांगें पूरी करवाने तक पीछे नहीं हटेंगे। 

bhu

तीन दिनों से जारी इस हड़ताल के बावजूद अब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी डॉक्टरों से मिलने नहीं आया है। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने धरना प्रदर्शन की लिखित जानकारी कई जगहों पर दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

bhu

मरीजों को हो रही परेशानी

उधर, अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों की मांगें सही हो सकती हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से मरीजों के इलाज में रुकावट आना गलत है। पूर्वांचल के कई जिलों से लोग इलाज के लिए सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

bhu

लोगों का सुझाव है कि डॉक्टर अपने विरोध के लिए काली पट्टी बांधकर या अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से विरोध दर्ज कर सकते हैं। उन्हें मरीजों की देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है। 

bhu

हड़ताल के कारण मरीज निजी अस्पतालों या अपने घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस तरह का विरोध किया हो, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर होती जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story