BHU के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीजों की बढ़ी परेशानी

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या के विरोध में बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। रेजीडेंट डॉक्टर अपने नियमित कार्यों को छोड़कर आईएमएस भवन के बाहर धरना दे रहे हैं और अपने विरोध को दर्ज करा रहे हैं। सैकड़ों डॉक्टर इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी और कोलकाता में हुई घटना में उनकी सहयोगी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।

BHU

इस हड़ताल के चलते ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए सीनियर डॉक्टरों और प्रोफेसरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। हालांकि, जांच के बाद रिपोर्ट प्राप्त करने और वार्ड में भर्ती होने में मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज और उनके परिजन घंटों तक डॉक्टर से मिलने के इंतजार में बैठे हैं। अधिक मरीजों की संख्या के कारण कई लोग इलाज नहीं करवा पाए, जिससे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

BHU

यह बता दें कि बीएचयू का सर सुंदरलाल अस्पताल पूर्वांचल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है, जिसे 'पूर्वांचल का एम्स' भी कहा जाता है। यहां दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन हड़ताल के चलते कई मरीजों को डॉक्टरों से परामर्श नहीं मिल सका। कुछ मरीज जिन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी डॉक्टर नहीं मिले, वे या तो प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं या निराश होकर घर वापस लौट रहे हैं।

BHU

इमरजेंसी सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है, जहां मरीजों को भर्ती करने में अस्पताल प्रशासन को मुश्किलें आ रही हैं। सुबह 10 बजे तक स्थिति यह थी कि कई मरीज स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें वार्ड के अंदर जगह नहीं मिल सकी।

BHU

BHU

BHU

BHU
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story