कोलकाता की घटना के खिलाफ BHU रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल चौथे दिन भी जारी, न्याय व सुरक्षा की लगाई गुहार

BHU
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरे देश भर में आक्रोश है। इसी बीच बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल चौथे दिन शुकवार को भी जारी रहा। 

इस दौरान रेजिडेंट डाक्टरों ने बीएचयू परिसर स्थित आईएमएस भवन से हाथों में तिरंगा लेकर न्याय मार्च निकाला। न्याय यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस आईएमएस पहुंची। यहां सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। सरकार इस मामले में ठोस निर्णय ले। लेडी रेजिडेंट डाक्टर के साथ दरिंदगी के दोषियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि फिर कोई अपराधी ऐसी घटना करने का दुस्साहस न कर सके।

आईएमस भवन से रेजिडेंट डाक्टरों ने शुक्रवार को हाथों में तख्तियां और तिरंगा लेकर न्याय मार्च निकाला। रेजिडेंट डाक्टरों का यह आंदोलन अब तक परिसर में ही सीमित था। लेकिन इस बार न्याय मार्च परिसर से बाहर निकला, बीएचयू सिंह द्वार से महामना की प्रतिमा के पास से होते हुए मार्च संत रविदास गेट और फिर उसे रास्ते से ट्रामा सेंटर पहुंचा। इसके बाद मार्च आईएमएस भवन पहुंचकर समाप्त हो गया। रेजिडेंट डाक्टर सुरक्षा की मांग से सम्बंधित नारे लगा रहे थे। मार्च में शामिल रेजिडेंट डाक्टरों का कहना है कि सर सुंदरलाल अस्पताल में महिला डॉक्टरों की निजी सुरक्षा और जरूरी सुविधाओं के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। उनके लिए न तो अलग से कोई रिटायरिंग रूम है और न ही शौचालय।

इनका कहना है कि वह कोलकाता में लेडी रेजिडेंट डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। ऐसे हालात में हमलोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमलोगों ने ओपीडी में सेवाएं देनी बंद कर दी है, लेकिन इमरजेंसी सर्जरी नही रूकी है। आईसीयू में भी हम सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन हमारी पांच सूत्री मांगें नही मानी गईं और दरिंदगी के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नही हुई तो उन्हें आंदोलन तेज करने पर विचार करना पड़ेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story