बाउंसर के दुर्व्यवहार के खिलाफ BHU के रेजीडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, जांच और कार्रवाई की मांग

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में सर्जरी विभाग के डॉक्टर एसपी मिश्रा के साथ बाउंसर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रेजीडेंट डॉक्टरों ने आईएमएस डायरेक्टर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। घटना की निष्पक्ष जांचकर बाउंसरों के खिलाफ और जांच पूरी होने तक ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह को पद से हटाने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करेंगे।
रेजीडेंट डॉक्टरों का कहना रहा कि डॉक्टर एस.पी. मिश्रा के साथ हुई हाथापाई और धक्का-मुक्की बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि ट्रामा सेंटर में तैनात बाउंसरों का व्यवहार अक्सर मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों के प्रति असम्मानजनक होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे डॉक्टरों का मनोबल टूट रहा है।
डॉक्टरों ने यह भी आरोप लगाया कि बाउंसर लंबे समय से ट्रामा सेंटर में अशोभनीय व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रदर्शन के दौरान रेजीडेंट डॉक्टरों ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी बाउंसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की। कहा कि जब तक जांच पूरी न हो, ट्रामा सेंटर का कार्यभार सीधे आईएमएस डायरेक्टर को सौंपा जाए। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।