बंगाल की घटना के विरोध में BHU के रेजीडेंट डॉक्टर फिर से हड़ताल पर, केवल इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
सोसाइटी द्वारा जारी एक खुले पत्र में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के डॉक्टर न्याय की मांग को लेकर 65 दिनों से हड़ताल पर हैं और अब 200 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बावजूद इसके, सरकार और प्रशासन ने न तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है, न ही डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। रेजीडेंट डॉक्टरों ने कहा कि जब तक उनकी पांच सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आईएमएस बीएचयू के रेजीडेंट डॉक्टर 13 से 23 अगस्त तक हड़ताल पर रहे थे, जिसके चलते चिकित्सा सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।