बीएचयू में रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, कल से लौटेंगे काम पर, BHU प्रशासन ने मांग पूरी करने का दिया आश्वासन 

bhu
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल आने वाले मरीजों को अब बड़ी राहत मिलेगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। रेजिडेंट डॉक्टर्स शनिवार सुबह से इलाज के ग्राफ में भी वृद्धि होगी। 

रेजिडेंस डॉक्टर पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर थे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने 10 मांगों को रखा था। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया है। उसके बाद डॉक्टरों ने अपने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया। 


मरीजों को इलाज कराने में हो रही थी दिक्कत 

पिछले 11 दिनों से एक तरफ जहां डॉक्टर न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतें हो रही थी। नॉन इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से बाधित थी क्योंकि वहां पर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सेवा नहीं दे रहे थे। ओपीडी सीनियर डॉक्टर और प्रोफेसर के सहारे चल रहा था जिस कारण मरीज के इलाज का ग्राफ भी काफी घट गया था।

इन मांगों को पूरा करने पर बनी बात 

  • अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 
     
  • रेजिडेंट डॉक्टर के लिए एक रूम बनाया जाएगा। 
  • पूरे अस्पताल में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। 
  • मरीज के साथ वार्ड में सिर्फ दो ही परिजन जा पायेंगे। 
  • रात में किसी महिला रेजिडेंट की ड्यूटी अकेले नहीं लगाई जाएगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story