BHU PG Admission: रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, संशोधन का भी मिलेगा मौका

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ने परास्नातक (पीजी) प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 10 जून से बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया है। साथ ही, आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा भी 16 से 18 जून तक दी गई है, जिसमें छात्र अपने आवेदन में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे।

बीएचयू की सेंट्रल एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य के अनुसार, 10 जून शाम 5 बजे तक करीब 40 हजार छात्रों ने पीजी कोर्स में पंजीकरण कर लिया था। अब छात्रों को सलाह दी गई है कि वे 18 जून के बाद अपने लॉगिन पोर्टल को नियमित रूप से चेक करें, क्योंकि काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे।

प्रवेश प्रक्रिया के तहत कंबाइंड एलॉटमेंट प्रोग्राम में यह स्पष्ट किया गया है कि जो छात्र अपग्रेडेशन चाहते हैं, वे सीट को फ्रीज न करें, अन्यथा उन्हें आगे अपग्रेड का अवसर नहीं मिलेगा। आरक्षण नियमों को लेकर भी विश्वविद्यालय ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई अभ्यर्थी आरक्षित कोटे में प्रवेश लेता है लेकिन दस्तावेज जांच में सामान्य श्रेणी का पाया जाता है, तो उसे सामान्य कोटे की सूची में ही प्रवेश दिया जाएगा। 

अगर प्रवेश प्रक्रिया के अंत में अनुसूचित जाति (एससी) की सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें केवल अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। छात्रों को समय रहते आवश्यक दस्तावेजों और जानकारी की जांच कर लेने की सलाह दी गई है।

Share this story