BHU में दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलगुरु प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के अन्य उच्चाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।  

giridhar malviya

शोक सभा के दौरान जस्टिस गिरिधर मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अपने शोक संदेश में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि जस्टिस गिरिधर मालवीय का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रति विशेष लगाव था। वे विश्वविद्यालय परिसर में अक्सर कहा करते थे कि यहां आकर उन्हें एक विशेष अनुभूति होती है।  

मालवीय जी को बताया 'जीवित कड़ी'
 
कुलपति ने जस्टिस मालवीय को बीएचयू और इसके संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के बीच की "जीवित कड़ी" बताया। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के रूप में जस्टिस मालवीय ने अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय का मार्गदर्शन किया। उनकी सलाह और नेतृत्व के चलते बीएचयू ने विकास के नए आयाम हासिल किए और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया।  

giridhar malviya

सभा में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने दिवंगत कुलाधिपति की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव अशोक शर्मा ने किया। जस्टिस गिरिधर मालवीय के योगदान और उनके विचार सदैव बीएचयू परिवार को प्रेरणा देते रहेंगे।
 

Share this story