BHU: यूजी कोर्स में दाखिले के लिए 42 हजार से ज्यादा पंजीकरण, अगले सप्ताह घोषित हो सकता है सीयूटी का परिणाम

bhu
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की आंसर-की जारी होने के बाद स्नातक में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की उम्मीदें परवान चढ़ गई हैं। अगले सप्ताह तक सीयूईटी का रिजल्ट आने की उम्मीद है। इसके साथ ही बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की रफ्तार भी तेज हो गई है। शनिवार तक 42 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया था।

इधर, बीएचयू ने सीयूईटी रिजल्ट की संभावनाओं के बीच समय बचाने के लिए 20 जुलाई से ही पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया है। शनिवार तक पोर्टल पर 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया था। अभी बीएचयू ने पंजीकरण के लिए पांच अगस्त तक की तिथि निर्धारित की है। अंतिम तिथि तक यह संख्या एक लाख के पार जा सकती है। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते 15 से 29 मई तक सीयूईटी कराया था। नीट और नेट आदि परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच एनटीए ने सीयूईटी का रिजल्ट रोक लिया था। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को फाइनल आंसर-की जारी की गई। इसके साथ ही देशभर में करीब 13 लाख और वाराणसी जिले में 36 हजार परीक्षार्थियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वाराणसी में 74 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत कुल 40 हजार परीक्षार्थियों में से 4000 ने परीक्षा छोड़ दी थी। 

अब फाइनल आंसर की जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। सीयूईटी के परीक्षार्थी पहड़िया निवासी विराट चतुवेर्दी ने कहा कि फाइनल आंसर-की आने के बाद एक-दो दिन में ही रिजल्ट आ जाना चाहिए। अमन ने कहा कि छात्र-छात्राएं ढाई महीने से इंतजार कर रहे हैं।

बीएचयू के सीएसी चेरयमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि रिजल्ट जल्द निकलने की संभावनाओं के मद्देनजर स्नातक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इससे रिजल्ट निकलने के बाद परीक्षार्थियों का समय बचेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story