बीएचयू ने शुरू की विद्यार्थी परामर्श सुविधा, संकायों में उपलब्ध रहेंगे काउंसलर, विद्यार्थियों का कौशल निखारने में करेंगे मदद

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ने छात्र-छात्राओं को सहयोग देने के लिए एक नई पहल करते हुए विद्यार्थी परामर्श सुविधा शुरू की है। हर संकाय में एक परामर्शदाता उपलब्ध रहेंगे, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर उनका कौशल निखारने में मदद करेंगे। 

बीएचयू में पहले से चलाई जा रही विद्यार्थी कल्याण पहल के अन्तर्गत आरंभ इस सुविधा हेतु विभिन्न संकायों के लिए काउंसलर चयनित किए गए हैं। दो वर्ष पूर्व महिला महाविद्यालय में पायलट परियोजना के रूप में आरम्भ इस पहल के काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं तथा विद्यार्थियों को शैक्षणिक व व्यक्तिगत रूप से प्रगति करने हेतु सराहनीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।  इस पहल की सफलता के दृष्टिगत अब इसे विश्वविद्यालय के स्तर पर चलाया जा रहा है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 15 डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन फेलो बतौर काउंसलर चयनित किए गए हैं। इन सभी को मनोविज्ञान का अनुभव है तथा इन्होंने इस विषय में बीएचयू से औपचारिक शिक्षा भी ग्रहण की है। ये काउंसलर परिवर्तन के वाहक के रूप में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ संपर्क व संवाद स्थापित करेंगे तथा वातावरण में सकारात्मकता का संचार सुनिश्चित करेंगे।

इस पहल के तहत महिला महाविद्यालय में एक समर्पित परामर्श प्रकोष्ठ ‘‘पहल’’ का शुभारम्भ कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया। यह प्रकोष्ठ छात्राओं को विभिन्न पक्षों से सम्बन्धित मार्गदर्शन व परामर्श उपलब्ध करा रहा है। विश्वविद्यालय की सह छात्र अधिष्ठाता (विद्यार्थी विकास) प्रो. निशत अफरोज के समन्वय में विद्यार्थी परामर्श सुविधा स्थापित की गयी है। 

प्रो. अफरोज़ ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा यह पहल ऐसे समय में की गयी है जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को देशभर में क्रियान्वित करने की कवायद शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक तथा भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया है। इस क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहले से ही व्यापक स्तर पर विद्यार्थी कल्याण कार्यक्रम चला रहा है जिनके तहत सभी संकायों में विविध गतिविधियों का निरन्तर आयोजन हो रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story