बीएचयू केवि में दूसरी पाली के लिए 11वीं कॉमर्स में प्रवेश प्रक्रिया, इस डेट तक होंगे आवेदन

वाराणसी। बीएचयू परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में दूसरी पाली (सेकेंड शिफ्ट) के लिए कक्षा 11वीं कॉमर्स में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो गई है। विद्यालय में इस सत्र में कॉमर्स स्ट्रीम की कुल 15 सीटें रिक्त रह गई हैं, जिनके लिए अब बाहरी छात्रों को आवेदन का अवसर दिया जा रहा है। इससे पहले यह मौका केवल केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ही उपलब्ध था।
दूसरी पाली में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 27 मई से 31 मई 2025 तक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuvaranasi.kvs.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय के निर्धारित काउंटर पर जमा करना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की प्रवेश नियमावली के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों की सूची 6 जून 2025 को शाम 4 बजे तक विद्यालय की वेबसाइट और सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
जरूरी दस्तावेज :
प्रवेश के लिए सभी अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट और निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त यदि लागू हो, तो निम्नलिखित दस्तावेज भी जरूरी होंगे।
• जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC)
• माता-पिता का सेवा प्रमाणपत्र (केंद्र/राज्य कर्मी होने की स्थिति में)
• दिव्यांगता प्रमाणपत्र
• प्रतिभागिता प्रमाणपत्र (खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के लिए)
• एनसीसी प्रमाणपत्र
• स्काउट-गाइड प्रमाणपत्र