BHU में प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन का समर्थन करने वाले 94 शिक्षकों को नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जवाब

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदयरोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन का समर्थन करने वाले 94 शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस भेजी है। उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। नोटिस के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा है। 

आईएमएस बीएचयू में सुपर स्पेशिएलिटी ब्क का चौथा और पांचवां तल हृदयरोगियों के लिए आवंटित करने की मांग को लेकर 11 मई से प्रोफेसर ओमशंकर ने अपने विभाग में अनशन शुरू कर दिया था। उनके आंदोलन को विपक्षी दलों के नेताओं और छात्र संगठनों के साथ ही शिक्षकों ने समर्थन दिया था। शिक्षकों ने वीसी को पत्र भेजकर जल्द अनशन समाप्त कराने और मरीजों के हित में फैसला लेने की अपील की थी। 

विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 94 शिक्षकों ने कुलपति को पत्र भेजा था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे नियमों के विपरीत मानते हुए सभी शिक्षकों को नोटिस भेजी है। इसमें आईएमएस के अलावा अन्य संकायों के शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई है। साथ ही नोटिस का विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story