महामना की जयंती पर "मालवीय दीपोत्सव", 11 हजार दीपों से जगमगाया बीएचयू 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू परिसर में मालवीय दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर को ग्यारह हजार दीपों से रोशन किया। 

नले

इस दौरान एलडी गेस्ट हाउस से लेकर मुख्य द्वार तक दीपों की रोशनी से जगमग किए गए। मुख्य कार्यक्रम मालवीय भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर एके नेमा, उद्यान इकाई के प्रोफेसर ए के सिंह, कार्यक्रम समन्वयक सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किए।

 नले

इस दौरान मालवीय भवन को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया था। जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तारे जमीन पर उतर आए हों और लोग अपने मोबाइल के कमरे में कैद करने में लगे रहे। हजारों की संख्या में लोग इस घड़ी का साक्षी बनने के लिए पहुंचे थे।

नले

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story