बीएचयू अस्पताल में टेंडर में धोखाधड़ी, नोबल स्टार हेल्थ सर्विसेज के निदेशक समेत छह पर मुकदमा

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाने में नोबल स्टार हेल्थ सर्विसेज के निदेशक डॉ. उदय भान सिंह, रजनी सिंह समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के निदेशक प्रो. एसएन संखवार की तहरीर पर की गई है।

मामला बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में सीएसआर फंड के तहत सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की खरीद व रखरखाव से जुड़ी निविदा प्रक्रिया से संबंधित है। प्रो. संखवार ने आरोप लगाया है कि निविदा प्रक्रिया के दौरान डॉ. उदय भान सिंह ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर धोखाधड़ी की। उन्होंने कानपुर की किरण पांडेय और गोरखपुर के डॉ. राजीव जायसवाल के नाम से कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र लगाए।

इतना ही नहीं, दस्तावेजों में डॉक्टर समीर अग्रवाल, डॉ. मनोज रंजन सहित पांच डॉक्टरों के जाली हस्ताक्षरों का भी प्रयोग किया गया। जब इन दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया, तो सभी प्रमाण फर्जी पाए गए। इससे पहले अदालत के आदेश पर डॉ. उदय भान सिंह के प्रार्थना पत्र पर बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब बीएचयू प्रशासन की ओर से की गई शिकायत के आधार पर डॉ. उदय भान सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।

Share this story