BHU: पथ संचालन में स्वयंसेवकों पर की गई पुष्प वर्षा, पूर्ण गणवेश में नजर आए स्वयंसेवक
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बीएचयू परिसर में पथ संचालन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवक कृषि विज्ञान संस्थान के ग्राउंड में ध्वज प्रणाम करेंगे और विश्वविद्यालय स्थापना स्थल तक पथ संचालन किया।
महापथसंचालन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, मां भारती, डॉ० बलिराम हेडगवार और गुरु गोलवलकर की तस्वीर के साथ शुरू हुआ। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 109वें स्थापना दिवस बसंत पंचमी पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्ण गणवेश में भव्य पथ संचालन किया। पथ संचालन BHU के कृषि विज्ञान संस्थान के ग्राउंड से शुरू होकर रविदास गेट होते हुए स्थापना स्थल तक गया।
पथ संचालन में RSS के हजारों स्वयंसेवकों की पूरी भागीदारी रही। पूरे राह पथ संचालन में शामिल स्वयंसेवकों के अनुशासित कदमताल लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। सभी स्वयंसेवक दण्ड लेकर घोष वादन की धुन पर क्रमबद्ध पंक्ति में अनुशासन से चल रहे थे। पथ संचालन के बाद सरस्वती मंदिर पर वैदिक रीति से पूजा की गई।
बता दें कि बीएचयू स्थापना के मौके पर यह पद संचालन विगत कई वर्षों से आयोजित होते आ रहा है। इसका संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के द्वारा किया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।