BHU: पीएचडी में एडमिशन को लेकर धरने पर बैठी छात्रा को कांग्रेस का समर्थन, तीन दिनों से प्रदर्शनरत है छात्रा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सेंटर ऑफिस पर अर्चित सिंह पिछले तीन दिनों से एचडी में प्रवेश को लेकर धरने पर बैठी है। सेंट्रल ऑफिस धरनास्थल पर शुक्रवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी पहुंचे थे। उन्होंने धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। 

vns

vns

उसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव सिंह बीएचयू केंद्रीय कार्यालय पर अर्चिता सिंह के पीएचडी नामांकन में हुई गड़बड़ी और अनियमितता के खिलाफ, पीड़िता से मिलने पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठी अर्चिता से बातचीत किया। उन्होंने हर संभव मदद का अर्चिता को शासन दिया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर और अर्चिता के मित्र भी मौजूद रहे। छात्रा से मिलने वाले कांग्रेस नेताओं में अनुराधा यादव महिला ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस, वाराणसी, रेनू चौधरी महिला ज़िला उपाध्यक्ष वाराणसी, वंदना जायसवाल महिला कांग्रेस, नगर सह मीडिया प्रभारी इमरान मिर्जा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

vns

बता दें कि रात्रि में कुलपति ने शुक्रवार की शाम छात्रा से बातचीत की, परंतु कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने के कारण छात्रा तीसरे दिन भी धरने पर डटी हुई है। 
 

Share this story