बीएचयू-बरेका मार्ग चौड़ीकरण : देर रात सिंहद्वार के पास चला बुलडोजर, भवन स्वामियों में मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू से बरेका तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई शुरू की। मार्ग पर नापी कर नीले और लाल निशान लगाए गए थे। शुक्रवार देर रात बीएचयू स्थित सिंह द्वार के सामने जेसीबी मशीन पहुंची और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। अचानक हुई कार्रवाई से भवनस्वामियों में हड़कंप मचा रहा। 

123

बरेका-बीएचयू मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही मापी कराकर लाल और नीला निशान लगाया गया है। शुक्रवार की देर रात प्रशासन जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा। चिह्नित दायरे में आने वाले निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। अचानक हुई कार्रवाई से भवनस्वामियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद सड़क पर फैले मलबा को हटाने में प्रशासन जुटा रहा। 

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मलबा हटते ही बीएचयू से सुंदरपुर तक का मार्ग चौड़ा नजर आने लगेगा। गौरतलब है कि यह मार्ग अत्यंत व्यस्त होने के बावजूद काफी संकरा था, जिसके चलते यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। सड़क चौड़ीकरण के बाद यातायात सुगम होने के साथ आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Share this story