बीएचयू में नवंबर में 18 नए वैज्ञानिकों की नियुक्ति, हाई लेवल रिसर्च पर करेंगे काम 

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में नवंबर के महीने में 18 नए वैज्ञानिकों की नियुक्ति की जाएगी। ये वैज्ञानिक विभिन्न विभागों की लैब में उन्नत शोध और अनुसंधान करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन देश और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से वैज्ञानिकों का चयन करेगा, जिसमें शीर्ष रैंकिंग वाले संस्थानों से पीएचडी धारकों को वरीयता दी जाएगी।

नवंबर महीने में होने वाली इन नियुक्तियों की प्रक्रिया में 15 नवंबर तक वैज्ञानिकों का चयन पूरा हो जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद, अगले सप्ताह साक्षात्कार और परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। नए वैज्ञानिकों की भर्ती के लिए बीएचयू ने "राजा ज्वाला प्रसाद फेलोशिप" और पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप का भी ऐलान किया है। इन फेलोशिप्स के तहत चयनित वैज्ञानिकों को एक वर्ष के लिए बीएचयू में शोध करने का अवसर मिलेगा, जिसमें वे विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं में उन्नत स्तर की रिसर्च करेंगे।

बीएचयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की पूरी जानकारी जारी कर दी है, जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने में सुविधा होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल के माध्यम से शोध के क्षेत्र में उन्नति करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने संस्थान की पहचान बढ़ाने का प्रयास किया है। नए वैज्ञानिकों की नियुक्ति से बीएचयू की रिसर्च क्षमताओं में विस्तार होगा और विश्वविद्यालय को अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story