BHU: सुरक्षा की मांग को लेकर एक हजार रेजिडेंट डॉक्टर्स ने घेरा वीसी आवास, निकाला कैंडल मार्च

BHU Doctors protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोलकाता की घटना के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल छठवां दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर वीसी आवास तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल एक हजार डॉक्टर्स ने वीसी को पत्रक भी सौंपा। 

BHU Doctors protest

डाक्टरों का कहना है कि इतने दिन हो गए, लेकिन वीसी ने एक बार भी हम लोगों से बात नहीं किया। जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। डॉक्टर्स ने आईएमएस कार्यालय के बाहर एक सभा का आयोजन भी किया, जहां पर उन्होंने अपने 10 बिंदुओं को सभी डॉक्टरों के बीच में रखा। उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल में सुरक्षा चाहिए। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को पहल करनी चाहिए। इसके बाद सभी डॉक्टरों ने हाथ में कैंडल लेकर वीसी आवास तक मार्च किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। 

BHU Doctors protest

डॉक्टर्स के बड़े मार्च को देखते हुए प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी अलर्ट रही। वीसी आवाज पहुंच कर सभी डॉक्टर्स ने वीसी को लेटर सौंपा। कोलकाता की घटना के खिलाफ हड़ताल करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार से मांग किया है कि अस्पताल में हुए दरिंदगी करने वालों के साथ मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। 

BHU Doctors protest

वहीं उन्होंने यह भी मांग किया है कि कोलकाता जैसी घटना देश में दोबारा ना हो, इसके लिए सरकार अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को पुख्ता करे। BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि किसी भी महिला डॉक्टर और रेजिडेंट की नाइट ड्यूटी अकेले नही लगाई जाए और अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाए।

BHU Doctors protest

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story