वाराणसी के भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह का नोएडा ट्रांसफर, शासन ने प्रदेश के 167 PPS अफसरों का किया तबादला
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार शाम प्रदेश के 167 प्रांतिय पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस सूची में वाराणसी में तैनात रहे एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह का गौतमबुद्धनगर (नोएडा) ट्रांसफर किया गया है। वहीं अबतक महाराजगंज में पुलिस उपाधीक्षक के पद के पर तैनात अजय सिंह चौहान को वाराणसी कमिश्नरेट में नई तैनाती दी गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत की ओर से लिस्ट जारी करते हुए प्रांतीय पुलिस संवर्ग के अधिकारियों, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्तों और सेनानायकों का ट्रांसफर किया गया है।
देखिए पूरी लिस्ट
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।