भेलूपुर 5 मर्डर केस : एक लाख के इनामी विक्की की तलाश में जुटी एसटीएफ, 5 लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना के भदैनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याकांड का मुख्य आरोपित राजेंद्र गुप्ता का भतीजा विक्की अभी भी फरार है। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए एक लाख रुपये का इनाम रखा है। आरोपित की गिरफ्तारी में पुलिस और एसओजी के साथ ही अब एसटीएफ को भी लगाया गया है। ऐसे में हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जगी है। 

नवंबर की रात भदैनी निवासी राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू, बेटों नमनेंद्र, सुवेंद्र, बेटी गौरांगी की हत्या हुई थी। पांच नवंबर की सुबह घटना की जानकारी होते सनसनी फैल गई थी। विवेचना के बाद प्रकरण में राजेंद्र गुप्ता के बड़े भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की का नाम सामने आया। कोर्ट की ओर से कुर्की की नोटिस की कार्यवाही के बाद भगोड़ा घोषित कर उस पर एक लाख का इनाम भी रखा जा चुका है। इनाम के बाद एसटीएफ को भी पुलिस की मदद के लिए लगाया गया है। 

भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि एक लाख के इनामी की गिरफ्तारी को थाना, एसओजी और एसटीएफ की टीमें लगी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित विक्की शातिर है। घटना के लिए उसने पहले से साजिश रची थी, साथ ही पुलिस के हाथ न लगे, इसके लिए हर तरकीब अपनाई। घटना की रात वह पहले रोहनियां के मीरापुर रामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान पर पहुंच गया था। जब राजेंद्र गुप्ता सो गया, तब उसने हत्या की। इसके बाद ऑटो से वह रवींद्रपुरी पहुंचा। भदैनी स्थित मकान में उसने राजेंद्र की पत्नी, तीनों बच्चों की हत्या की। 

घटना के बाद विक्की बुरका पहनकर रवींद्रपुरी से ऑटो पकड़ा, इंग्लिशिया लाइन पहुंचा था। फिर किस ट्रेन से कहां गया, यह पता नहीं चल पाया। विक्की की तलाश में अब भी तीन टीमें महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में टिकी हैं। पुलिस उसका टोहे ले रही है, वह जहां-जहां रहा, उसके संपर्क में आए लोगों से जानकारी ली जा रही है।

Share this story